
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जिला अस्पताल के डी गैंग का हो रहा संचालन
अधिकारियों के हर मूवमेंट पर होती है गिरोह के सदस्यों की निगाहें
अस्पताल के तरफ जाते ही सतर्क हो जाते हैं आरोपित दलाल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिला अस्पताल में नि:शुल्क इलाज करने की इच्छा लेकर पहुंचने वाले गरीबों को लूटने के लिए दलालों का गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा है। लोग यहां नि:शुल्क इलाज की इच्छा लेकर पहुंचते तो है लेकिन होता ठीक विपरीत है। दरअसल जिला अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को बरगला कर सरकारी सुविधाओं को धता बताते हुए यह दलाल उन्हे ऑपरेशन समेत विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए न सिर्फ प्राइवेट अस्पताल पर भेजते हैं बल्कि लाखों रुपए की बेहतर जिला अस्पताल की मशीनों पर सवाल उठाते हुए प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों की दुकानों को भी चमकाने का कार्य कर रहे हैं। इसके पीछे कोई मजबूरी नहीं बल्कि भारी भरकम रूपयो का खेल चलता है । इतना ही नहीं संगठित तरीके से प्रकार से धंधे को अंजाम देने के लिए दलालों ने बाकायदा एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया है। जिसमें इन सभी प्रकार के गतिविधियों का संचालन भी होता है।
दो दिन पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर महिला अस्पताल में हुई छापेमारी में दलालों की गिरफ्तारी हुई थी। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा जांच किए गए क्रम में अब कई खुलासे सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के गेट समेत विभिन्न स्थानों पर इन प्राइवेट अस्पतालों के दलाल पूरे दिन खड़े रहते हैं और यहां आने वाले भोले भाले लोगों को बरगलाते हैं। यहां तक की कई महिलाएं यह भी कहती हैं , कि यहां पर बेहतर इलाज नहीं होता है और इससे बेहतर इलाज तो प्राइवेट अस्पताल पर होता है और इस प्रकार से लोगों को यहां से प्राइवेट अस्पताल पर और प्राइवेट पैथोलॉजी संचालकों के वहा भेजा जाता है। हालांकि पूरे मामले में जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्दी कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल में डी गैंग ने बनया है व्हाटसेप ग्रुप
जिला अस्पताल में दलालों का एक सक्रिय ग्रुप बनने की भी सूचना है, बताया जा रहा है कि दलालों ने एक ग्रुप जिला अस्पताल महराजगंज के नाम से बना है। इस ग्रुप में कई पैथोलॉजी संचालक, मेडिकल स्टोर के मालिक और प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी जुड़े हुए हैं। हालांकि जिला प्रशासन अगर इनकी गतिविधियों की जांच करा ले तो जिला अस्पताल के 50 प्रतिशत समस्याएं समाप्त हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- जिले में संतान सुख की नई उम्मीद, इस हॉस्पिटल में शुरू हुई IVF और IUI सेवाएं